नक्सलियों की गतिविधियां पर अंकुश लगाने के लिएव पुलिस ने बनाया ये प्लान

Sanjeev Shrivastava

गुमलाः नक्सलियों की गतिविधियां पर अंकुश लगाने के लिए गुमला में अंतर राज्य पुलिस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने की। इस बैठक में गुमला गुमला व पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।

दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारी ने बॉर्डर क्षेत्र से नक्सलियों को खात्मा करने के लिए रणनीति तैयार की। साथ में लॉकडाउन मैं मार्केट लेबर नक्सली गतिविधि में शामिल नहीं हो इसके लिए भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस को इस बात की शंका है कि रोजगार के अभाव में माइग्रेट लेबर नक्सली गतिविधि में शामिल हो सकते हैं इसके लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ बॉर्डर इलाके में संयुक्त रुप से अभियान छेड़ा जाएगा ताकि लोग मुख्यधारा से न भटके। बॉर्डर क्षेत्र में सीआरपीएफ 81 बटालियन एवं 218 सीआरपी बटालियन संयुक्त रुप से काम करेंगे, साथ में सूचनाओं के आदान-प्रदान आपसी संवाद स्थापित करेंगे एवं संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ काम करेंगे।

इस पर सहमति बनी। बैठक में पुलिस किस प्रकार से हथियार चलाएं इस पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में दोनों जिले के पुलिस द्वारा नक्सलियों से लड़ने के लिए कई गोपनीय रणनीति भी तैयार की गई है। जो आने वाले समय में अपराधियों व नक्सलियों को खात्मा करने में कारगर साबित होगा।

गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट

Share This Article