बिहार सरकार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डीजी रविंद्र शंकरन मुंगेर के वाल्मीकि मैदान सीतलपुर में आकर मुंगेर फुटबॉल के डेवलपमेंट के लिए आवासीय सेंटर खोले जाने की घोषणा की है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को रहने, खाने और खेल सामग्री की सारी सुविधा मिलेगी। मुंगेर मे खिलाड़ियों से बातचीत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा मेरी तमन्ना है कि मुंगेर का बच्चा देश का प्रतिनिधित्व करें मुंगेर मैं प्रतिभा की कमी नहीं बस उसको सही दिशा और सही सुविधा की कमी है और आगे कहा कि मुझे उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास है की मुंगेर का बच्चा बहुत जल्द देश का प्रतिनिधित्व करेगा और उन्होंने मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन कि तारीफ की यहां इतने बच्चे एक्टिव है इसके लिए उन्होंने कहा कि मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन, यहां की खेल प्रेमी जनता धन्यवाद के पात्र हैं ।
जहां एक ओर मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार के द्वारा मुंगेर किला का मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया तो वहीं अन्य अधिकारियों के द्वारा चादर देकर उन्हें सम्मानित किया गया, उनके साथ इंडिया टीम के पूर्व महिला कप्तान श्यामा रानी भी मौजूद थी डिजी रवींद्रन शंकरन के द्वारा आवासीय केंद्र की घोषणा करने पर मुंगेर के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । उन्होंने ने बताया कि मुंगेर के शीतलपुर में काफी संख्या में बच्चे फुटबॉल खेलते है जिसके लिए मुख्यमंत्री एकलव्य खेल योजना के तहत एक आवासीय स्पोर्ट एकेडमी को बनाया जाएगा जहां बच्चों को रख हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल को लेकर काफी योजना चला रहीं हैं, बिहार के पंचायत स्तर तक के बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने के लिए काम किया जा रहा है। साथ ही बिहार में खिलाड़ियों को नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक की सुविधा मिलेगी ।