आज राज्‍यपाल से मिलकर इस्‍तीफा सौंपेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 15 नवंबर को NDA विधायक दल की होगी बैठक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना आज कैबिनेट की बैठक में वर्तमान विधानसभा भंग करने का फैसला लिया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री आज राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप देंगे। आगे 15 नवंबर को एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया जाना तय है।

बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्‍ट के बाद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नई सरकार के गठन में जुट गया है। इस सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के घटक दलों की अनौपचारिक बैठक बुलाई गई। अब आगे एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक 15 नवंबर को होगी। इस बीच आज कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने का फैसला लिया जाएगा।

उधर, महागठबंधन सहित विपक्ष भी अपनी आगे की रणनीति बना रहा है। आज विधान परिषद चुनाव में चार स्नातक सीटों का परिणाम भी आए। बिहार में आज के राजनीतिक घटनाक्रम की पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ। आज शाम 4:45 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। अगली सरकार के गठन का लेकर विचार करेेगे।

एनडीए विधायक दल की बैठक 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे के बाद होगी। इसमें नीतीश कुमार को नेता चुन लिया जाएगा। इसके बाद वे राज्‍यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आज शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। ऐसी संभावना है कि आज ही राज्यपाल नीतीश कुमार को सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे।

Share This Article