चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, तेजस्वी के मामा साधु यादव ने झोंकी पूरी ताकत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव को लेकर आज 1 नवंबर यानी मंगलवार को शाम 6:00 बजे से प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। आज प्रचार करने का आखिरी दिन है। और इसको लेकर सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोपालगंज में चुनावी सभा करेंगे। तेजस्वी यादव के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई मंत्री भी मंच साझा करेंगे। तेजस्वी यादव का कार्यक्रम उचकागांव प्रखंड के छोटका साखे बाजार के खेल मैदान में आयोजित है।

राजद के अलावा एनडीए ने चुनाव में अब लोजपा रामविलास पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान को मैदान में उतार दिया है। चिराग पासवान आज गोपालगंज उपचुनाव को लेकर यादोपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वही, बात करें बीजेपी की तो यहां पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सोमवार से ही गोपालगंज में कैंप किए हुए हैं। सुशील मोदी ने कल बीते सोमवार की शाम को सिनेमा रोड स्थित मैरेज हाल में बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुशील मोदी की आज थावें में चुनावी सभा है। यहां व्यवसायियों की बड़ी तादाद है। उनके साथ सुमो बैठक करेंगे।

इसके बाद सुशील मोदी आज दोपहर में 2:00 बजे गोपालगंज शहर में रोड शो करेंगे। सुशील मोदी का रोड शो वैश्य वोटरों को एकजुट करने की कवायद बताई जा रही है। बीजेपी इस वोट को लेकर काफी सजग है। वहीं गोपालगंज में ओवैसी की पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहां पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम सहित कई नेता गोपालगंज में कैंप कर रहे हैं।

वारिस पठान आज सुबह 11:00 बजे से शहर में रोड शो करेंगे। एआईएमआईएम के गोपालगंज उपचुनाव में उतरने से यहां चुनावी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी बसपा से चुनाव मैदान में है। लेकिन अभी तक बसपा से कोई भी कद्दावर नेता उनके पक्ष में प्रचार करने नहीं आया हैं। जिसे तेजस्वी के मामा मामी अभी थोड़ी पेशोपेश में है।

Share This Article