NEWSPR DESK PATNA- बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसमें सरकार छह अहम नियमावलियों को सदन में पेश करने जा रही है। कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल से होगी, जिसके बाद ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और विभिन्न विभागों की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की जाएंगी। पहले सत्र में आज भी जोरदार बहस और हंगामे की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, आज वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी बिहार में जीएसटी से संबंधित रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी राज्य में बांधों की सुरक्षा पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन की हिन्दी और अंग्रेजी प्रति सदन में रखी जाएगी। साथ ही, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
इधर, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। इसके साथ ही, परिवहन विभाग मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना और मोटरयान अधिनियम, 1988 संशोधन नियमावली को सदन में पेश करेगा।