पटना सहित बिहार के कई जिलों में देर रात से रुक-रुककर तेज़ बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर झमाझम वर्षा हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा।पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार 13 अगस्त को उत्तर बिहार के सभी जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सिवान के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, किशनगंज, खगड़िया और मुंगेर में भी भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिण बिहार में पटना और बक्सर सहित कई जिलों में मध्यम वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना है। 14 अगस्त को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
15 अगस्त को पूर्वी बिहार के 12 जिलों में मध्यम वर्षा और शेष 26 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है, जिसके बाद बारिश की तीव्रता घटने की उम्मीद है।इस बीच, गंगा, कोसी, गंडक समेत 10 नदियां उफान पर हैं, जिससे 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। अब तक करीब 17 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, सारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, भोजपुर, पटना और वैशाली सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल हैं।बाढ़ के बीच कुछ अनोखी घटनाएं भी सामने आई हैं — खगड़िया में एक मुस्लिम परिवार की बारात नाव से दुल्हन के घर पहुंची और विदाई भी नाव पर हुई। सुल्तानगंज में करीब 2,100 घरों में पानी भर गया है, जबकि भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड में इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध क्षतिग्रस्त होने से 75 पंचायतों के 4.16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक बाढ़ से 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश से हालात और बिगड़ने का खतरा है।