NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पुलिस ने टोटो लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही लूटी गई टोटो को भी बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर निवासी लालू कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नन्दजी प्रसाद ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी लालू कुमार, बच्चन कुमार, और बाढ़ निवासी अजय सहनी का एक गिरोह है जो टोटो चालकों को नशा खिलाकर उनके टोटो को लेकर फरार हो जाते है।
उन्होंने कहा कि ये ग्रुप समस्तीपुर में भी टोटो चालक को नशा खिलाकर टोटो लूटने का काम किया है। जिसमें चालक की मौत हो जाने के कारण बच्चन कुमार समस्तीपुर जेल में है। अनुसंधान के क्रम में पता चला है एक टोटो बाढ़ निवासी अजय सहनी के पास है जिसकी बरामदगी के लिए हम लोग प्रयास कर रहे है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट