मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव में गुरुवार को एक भयावह हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। टक्कर के तुरंत बाद बिजली का तार टूट गया और ट्रैक्टर करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना कैसे घटी?
गांव से गुजरते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा और बिजली पोल से टकरा गया। तार टूटते ही तेज करंट दौड़ गया और आग भड़क उठी। ट्रैक्टर पर बैठे युवक फंस गए और बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
मृतकों की पहचान और गांव में मातम
दोनों मृतक भठंडी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुँची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने की वजह और बिजली हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
बिजली विभाग पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही ने इस त्रासदी को जन्म दिया। उनका आरोप है कि तार पुराने और ढीले थे, जिनकी समय रहते मरम्मत नहीं हुई। लोगों का मानना है कि यदि तार सुरक्षित रहते तो इतनी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता था।