आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन से जा भिड़ा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के भोजपुर में आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन 63369 मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रेन के इंजन में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन आरा से चलकर सासाराम की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक लापरवाही से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनकर यात्री सहम गए और ट्रेन के अंदर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री अपनी सीट छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इंजन में फंसे ट्रैक्टर को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके कारण इस रेलखंड पर रेल परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। बाद में ट्रैक्टर को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त किया गया, तब जाकर रेल सेवा बहाल हो सकी।

Share This Article