भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाउटबाट से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहां खेत में धान की बुवाई के दौरान एक युवक ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की पहचान जितु यादव के रूप में हुई है जो अपने खेत में धान की बुवाई करवा रहे थे।
इसी दौरान खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जितु उसके नीचे दब गए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई परिजनों ने तुरंत जितु को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है फिलहाल जितु यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है.