हाइड्रा से ऑटो के टकराने से सात लोगों की मौ*त के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

Patna Desk

न्यू बाइपास पर रामलखन पथ के पास मेट्रो के हाइड्रा से ऑटो के टकराने से सात लोगों की मौत के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने चालक राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बाइपास ट्रैफिक थाने की पुलिस ने राजा को नदी थाना इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लिया था। बुधवार को पता चला कि वह नदी थाना इलाके में कमलेश यादव की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहता है। उसके बाद ट्रैफिक थानेदार मुकेश कुमार ने छापेमारी कर दबोच लिया। यह दर्दनाक हादसा 16 अप्रैल की सुबह को उस वक्त हुआ था, जब आठ यात्रियों को ऑटो में बैठाकर राजा बैरिया बस स्टैंड ले जा रहा था।

इसी बीच ऑटो ने सड़क पर खड़े मेट्रो के हाइड्रा में टक्कर मार दी और फिर पलट गया। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। ट्रैफिक डीएसपी टूअनिल कुमार ने बताया कि जांच में ऑटो चालक के साथ मेट्रो की भी लापरवाही सामने आई है। मेट्रो ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। घटना के बाद क्षतिग्रस्त ऑटे को लेकर राजा भाग गया था। उसे मीठापुर से घटना के दिन ही बरामद कर लिया था। इधर, थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाइड्रा को जब्त कर लिया है। इसके चालक सत्येंद्र कुमार के खिलाफ कोर्ट से वारंट ले लिया गया है। वह सारण के पानापुर का रहने वाला है। ऑटो चालक राजा समस्तीपुर का रहने वाला है।

Share This Article