गया शहर के जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित गोलंबर पर इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 325 ने विपरीत मौसम में ड्यूटी करने वाली यातायात पुलिस के लिए एक ट्रैफिक पुलिस बूथ का निर्माण किया है। इस बूथ का उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने फीता काटकर किया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी निशु मल्लिक, एएसपी पीएन साहू और क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शहर के इस प्रमुख मोड़ पर बहुत अधिक आवाजाही होती है, जिससे यातायात को संभालना पुलिस के लिए एक चुनौती बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बूथ के निर्माण से यातायात पुलिस को लोगों को बेहतर सेवा देने में सुविधा मिलेगी। एसएसपी ने क्लब के इस नेक प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।क्लब की अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने बताया कि यह बूथ खासतौर पर यातायात पुलिस की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसमें बिजली की सुविधा, तीनों तरफ खिड़कियां और एग्जॉस्ट फैन भी लगाया गया है, जिससे पुलिसकर्मी आसानी से अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे और किसी भी मौसम की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।