सावन की आस्था भारी पड़ गई जब पटना में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पटनासिटी के भद्र घाट पर स्नान करने गए पांच बच्चे अचानक गंगा नदी की तेज धार में बह गए। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत SSB (सशस्त्र सीमा बल) को सूचित किया।तीन बच्चों को बचाया गया, दो की तलाश जारीमौके पर पहुंचे SSB जवानों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हालांकि, दो बच्चे अब भी लापता हैं और उनकी खोज के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।तेज बहाव और ऊंचा जलस्तर बना हादसे की वजहप्रशासन के मुताबिक, हाल के दिनों में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी की धारा तेज और गहराई अधिक होने के कारण बच्चे नहाते समय संतुलन नहीं बना सके और बहाव में बह गए। आम दिनों की तुलना में इस समय घाटों पर विशेष सावधानी की जरूरत थी, जो शायद बरती नहीं गई।परिजनों की हालत खराब, लोगों में ग़ुस्साइस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग घाटों पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं और गंगा घाटों पर जीवन रक्षक इंतजामों की मांग कर रहे हैं।फिलहाल राहत और खोज अभियान जारी है और सभी की निगाहें इस उम्मीद पर टिकी हैं कि बाकी दोनों बच्चे भी सुरक्षित मिल जाएं।