पटना-गया मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पुल से गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौ/त

Patna Desk

पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर गौरीचक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। देर रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पुनपुन नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 70 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अशोक पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां गांव निवासी 42 वर्षीय अशोक पासवान के रूप में हुई है, जो रामेश्वर पासवान के पुत्र थे।हादसा कैसे हुआ?पुलिस के अनुसार, अशोक पासवान मंगलवार देर रात ट्रैक्टर लेकर पटना से बेलदारीचक लौट रहे थे। इसी दौरान गौरीचक के पास पुनपुन नदी पर बने पुल पर ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। गिरने के कारण अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने देखी लाश, पुलिस को दी सूचनाचूंकि हादसा देर रात हुआ, इसलिए किसी को इसकी भनक नहीं लगी। बुधवार सुबह जब कुछ ग्रामीण नदी की ओर गए तो उन्होंने ट्रैक्टर और शव को देखा और तुरंत गौरीचक थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा और ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालकर जब्त कर लिया।पुलिस कर रही है आगे की जांचपुलिस ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।हादसे के बाद जाम से परेशान रहे लोगइस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुल पर खड़े वाहनों के कारण दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस को यातायात सामान्य कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। अंततः स्थिति को नियंत्रण में लाकर रास्ता साफ किया गया।

Share This Article