इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल यह पूरा मामला परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के सोनचरी मोड की है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मोहद्दीपुर से चौसंडा गांव जा रहे थे। इसी दौरान राजगीर को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल और नियंत्रित हो गई और इमली के पेड़ से टकरा गई।जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान चुन्नू पासवान और विक्रम कुमार के रूप में हुई है।दोनों आपसे में ममेरा फुफेरा भाई है। चौसंडा पंचायत मुखिया मनोज यादव ने बताया कि दोनों युवक इस्लामपुर के मोहद्दीपुर गांव से चौसंडा की ओर आ रहे थे तभी सोनचरी मोड पर राहगीर को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर इमली के पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने परवलपुर एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि थानाध्यक्ष और स्थानीय मुखिया के पहल पर सड़क जाम को हटाया जा सका। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदस्य अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।