पटना में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की मौत, दो घायल

Patna Desk

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ पर रविवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (8 वर्ष) और आदित्य कुमार (4 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।घटना के समय परिवार मच्छर भगाने वाली बत्ती जलाकर सो रहा था। संभावना है कि बत्ती से निकली चिंगारी से आग लगी, जिसने तेजी से झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में आसपास की दो अन्य झोपड़ियां भी जल गईं, जिससे पीड़ित परिवार का सारा सामान नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article