दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, युवक की मौके पर मौत

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना विक्रमशिला स्कूल के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।

हादसा इतना भयावह था कि बाइक के पीछे बैठे युवक आयुष कुमार करीब 20 फीट हवा में उछलकर सीधे पोल से टकरा गया और जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक प्रेम कुमार हादसे में बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल, कहलगांव लाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि आयुष कुमार के शरीर में किसी तरह की कोई मूवमेंट नहीं थी, जबकि प्रेम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद प्रेम कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान कहलगांव पठनपुरा वार्ड संख्या-1 निवासी प्रकाश चौधरी के पुत्र आयुष कुमार (18) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान प्रेम कुमार (24) के तौर पर की गई है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बाजार में फल की दुकान चलाते थे और दिनभर वहीं रहते थे। काम खत्म कर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर द्वारा मायागंज अस्पताल ले जाकर मृत्यु की पुष्टि कराने की सलाह दिए जाने के बाद परिजन पहले शव को घर ले गए, लेकिन बाद में परिवार के अन्य सदस्यों के कहने पर दोबारा अस्पताल लाया गया। इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से शव को मायागंज अस्पताल भेजा गया।

इधर, कहलगांव थाना अध्यक्ष श्यामल कुमार ने बताया कि हादसे में घायल युवक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतक की मां शव के पास बैठकर छाती पीट-पीटकर रो रही है, जिससे पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है।

Share This Article