भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवकों की मौ/त, चालक फरार

Jyoti Sinha

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो इतनी तेज गति से आ रही थी कि टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। हादसे के तुरंत बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा।घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान राजा कुमार (24 वर्ष), पुत्र छोटक राम, निवासी खपटहां गांव (जगदीशपुर) और रोहित कुमार (25 वर्ष), पुत्र विनोद साह, निवासी गहबर टोला (पीरो थाना क्षेत्र) के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त थे और किसी निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर निकले थे।इस दर्दनाक हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। खपटहां और गहबर टोला गांवों में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद लगभग दो घंटे तक तेंदूनी मोड़ पर यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के सख्त उपाय किए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Share This Article