BIG BREAKINK- ट्रेन और ट्राली में टक्कर एक ट्रॉलीमैन की मौ/त, तीन रेलकर्मी घायल

Patna Desk

NEWS PR DESK- कटिहार बरौनी रेल खंड पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यह दुर्घटना काढ़ागोला और सेमापुरी स्टेशन के बीच महारानी गांव के पास हुई। जहां बरौनी से कटिहार की ओर आ रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और एक रेलवे ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई।

इस हादसे में तीन रंगकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक ट्रालीमैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र की है। लेकिन चुकी यह इलाका कटिहार रेल मंडल का सीमा से सटा हुआ है। इसलिए कटिहार रेल मंडल की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई।

कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने घटना की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही कटिहार से मेडिकल टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था की टक्कर के बाद ट्रॉली के परख्च्चे उड़ गए और वहां मौजूद रेल कर्मियों को संभालने का मौका नहीं मिला। हादसे के कारण इस रेल खंड पर कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन भी बाधित रहा।

रेल प्रशासन ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है। साथ ही सभी रेल कर्मचारियों को ट्रैक पर काम करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article