दिनदहाड़े ट्रेनी डीएसपी की गुंडागर्दी, पुत्र पिता को सरेआम पीटा, घंटो हाजत में किया बंद

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पटना में हमेशा पुलिस का करनामा चर्चा में रहता है आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है कुछ ऐसे अधिकारी भी होते हैं जिनके हरकत से डिपार्टमेंट को झुकना पड़ता है.

लॉकडाउन के दौरान पटना पुलिस के ऐक ट्रेनी डीएसपी की गुंडागर्दी सामने आई है और चर्चा का विषय बना हुआ है पालीगंज के इलाके में खूब सुर्खियां बटोर रही है मामला पटना जिले के पालीगंज का है.

आपको बता दें कि पालीगंज के डीएसपी राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम पर आरोप लगा है कि इन लोगों ने बाप बेटे की बेरहमी से पिटाई की है और घसीटते हुए थाने ले गई हैं यहां तक कि घंटों हाजत में बंद कर दिया और पुलिस हाजत में ही दोनों को जमकर पीटा.

और अपना वर्दी का रौब दिखाते रहा बताया जा रहा है कि जख्मी युवक पालीगंज बाबा बोरिंग रोड मोहल्ले निवासी भूषण वर्मा और उनके पुत्र विकास कुमार जोकि यूपीएससी की तैयारी के लिए 23 मई को संपूर्ण क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने वाले थे जिसके लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए सुबह दुकान के लिए निकले थे बाइक से इसी दौरान एक तेज गति से जारी है स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी.

बाइक में धक्का लगने के बाद स्कॉर्पियो को रुकवा कर पिता-पुत्र उससे पूछने लगे इतने तेज में गाड़ी कहां से चलाते आ रहे हैं आपको बता दें कि पालीगंज थाने में कुछ ही दिन पूर्व आए एक प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह और एएसआई प्रदीप कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर युवक विकास और उसके पिता भूषण वर्मा को पकड़कर गाली गलौज करने लगा जिस का विरोध पिता-पुत्र ने किया तो डीएसपी युवक और उसके पिता की सरेआम भी सड़क पर पिटाई करने लगे.

इसके बाद दोनों को थाने लेकर चले गए हालांकि बाद में इन दोनों को छोड़ दिया गया पिटाई के कारण विकास दिल्ली नहीं जा पाया जिसके बाद पीड़ित भूषण वर्मा ने इस घटना के विरोध में पालीगंज एसपी एसएसपी, मुख्यमंत्री समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को आवेदन लिखकर करवाई करने की मांग की है.

Share This Article