बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारी मौसम के समाप्त होने के बाद अब राज्य से बाहर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मतदान खत्म होने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और कामकाजी लोग अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे हैं। इस वजह से बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों में सीटों की भारी मांग बढ़ गई है।
यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने अतिरिक्त इंतज़ाम किए हैं। इसी क्रम में कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार स्पेशल 14 नवंबर को शाम 4:30 बजे पूर्णिया से रवाना होगी। यह ट्रेन बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली मार्ग से होकर आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए तीन 3ए श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे।
सहरसा–एलटीटी स्पेशल ट्रेन
वहीं, ट्रेन संख्या 05585 सहरसा–एलटीटी स्पेशल भी 14 नवंबर को शाम 5:45 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर, सतना, जबलपुर और मनमाड से होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2ए, 3ए, 3ई, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की रीयल टाइम जानकारी और समय की पुष्टि NTES ऐप के माध्यम से अवश्य कर लें। रेलवे ने यह भी कहा है कि त्योहारों के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखा जाएगा ताकि सभी यात्रियों को सुगम यात्रा मिल सके।