भागलपुर रेंज में दारोगा और चालक सिपाहियों का तबादला, कई थानों में बदलाव तय

Patna Desk

भागलपुर रेंज के तीन जिलों—भागलपुर, नवगछिया और बांका—में पदस्थापित वर्ष 2018 बैच के दारोगाओं और चालक सिपाहियों के बीच तबादलों की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस फेरबदल के तहत रेंज में कुल 90 अवर निरीक्षकों (दारोगा) का तबादला किया गया है, जिसमें भागलपुर और बांका जिले के 45-45 दारोगा शामिल हैं।

नवगछिया से नहीं मिला कोई नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, नवगछिया पुलिस जिला से इस प्रक्रिया में एक भी दारोगा का नाम शामिल नहीं किया गया। रेंज स्तर पर तबादले के लिए गठित बोर्ड की बैठक में नवगछिया से कोई नामांकन नहीं आने की पुष्टि की गई है। रेंज आईजी विवेक कुमार के अनुसार, नवगछिया के एसपी को नामांकन भेजने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

थानेदारों का होगा बड़ा फेरबदल

तबादले के बाद कई थानों में प्रभार में बदलाव होना तय है। भागलपुर में पदस्थ कुछ प्रमुख थानेदार अब बांका में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें शामिल हैं:

  • सुप्रिया कुमारी (थानाध्यक्ष, विश्वविद्यालय थाना)
  • रोहित रितेश (अकबरनगर थाना)
  • शैलेश कुमार (एकचारी थाना)
  • दया शंकर गौड़ (एससी/एसटी थाना)
  • सुशील कुमार (एनटीपीसी थाना)

ये सभी अधिकारी अब बांका जिला मुख्यालय में योगदान देंगे।

चालक सिपाहियों के भी हुए तबादले

तबादले की इस प्रक्रिया में चालक सिपाहियों का भी व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किया गया है।

  • भागलपुर के 38 चालक सिपाही नवगछिया और बांका भेजे गए हैं।
  • बांका के 15 चालक सिपाही अब भागलपुर में कार्यरत होंगे।
  • वहीं, नवगछिया से 23 चालक सिपाही का ट्रांसफर भागलपुर में किया गया है।

तबादला बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले

रेंज आईजी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में इन तबादलों पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया प्रशासनिक जरूरतों और कर्मियों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए की गई है।

Share This Article