औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा : पिकअप वैन को रेस्क्यू कर रही पुलिस टीम को डंपर ने रौंदा, पिकअप और ट्रैक्टर चालक की मौत, 5 पुलिसकर्मी भी चपेट में आये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब भट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त पिक अप वैन का रेस्क्यू कर रही पुलिस टीम को एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया । जिसके कारण रेस्क्यू कर रहे ट्रैक्टर चालक और पिक अप चालक की मौत हो गई और रेस्क्यू अभियान में शामिल 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दो टपुलिसकर्मियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा के ऊब भट्टी के पास एक पिक अप वैन पलट गई थी और उस पिक अप वैन में चालक फंसा हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस एक ट्रैक्टर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर पिक अप निकालने का काम कर ही रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने सबों को रौंद दिया।

Share This Article