Corona Update : 2-18 आयुवर्ग पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की भारत बायोटेक को मिली मंजूरी

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna :  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तबाही जारी है। अभी तीसरी लहर आने की संभावना भी जताई जा रही है, और तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की, जिसकी मंजूरी मिल गई है। यह परीक्षण दिल्ली व पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

SEC ने सिफारिश की थी कि भारत बायाटेक की कोवैक्सीन के फेज़ 2, फेज़ 3 के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे देनी चाहिए, जो कि 2 से 18 साल तक के बच्चों पर किया जाएगा। ये क्लीनिकल ट्रायल 525 लोगों पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही लगाया जा रहा है। इसका ट्रायल भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर ही किया गया था।

Share This Article