पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, पार्क का नामकरण

Patna Desk


पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 स्थित पार्क में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने दिवंगत सहयोगी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर स्थित उक्त पार्क का नाम “सुशील मोदी पार्क” रखने की घोषणा की। उन्होंने पार्क में पहुंचकर सुशील मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को अपना नजदीकी मित्र बताते हुए कहा कि उनकी स्मृति को सदा जीवित रखने के लिए उनकी पुण्यतिथि को अब से राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा.इसके साथ ही उन्होंने पार्क में सुशील मोदी की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशील मोदी का राजनीतिक योगदान अविस्मरणीय है और उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।


Share This Article