शाहनवाज हुसैन को फिल्मों में बिहारी कैरेक्टर का विलेन रोल कर रहा परेशान, नकारात्मक छवि की वजह से नहीं आ रहे निवेशक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को फिल्मों में विलेन का रोल निभा रहे बिहारी कैरेक्टर उन्हें असल जीवन में परेशान कर रहे है। उन्होनें बताया कि बिहार में निवेश के लिए मन बनाने वाले निवेशक, फिल्मों के कारण बिहार की नकारात्मक छवि लिए बैठे हैं, जिस वजह से बिहार का उद्योग पटरी पर नहीं आ रहा है।

आपको बता दें कि, 9 फरवरी 2021 को उद्योग मंत्री के पद पर अपने कार्यकाल का 6 महीना पूरा कर लिया है। उन्होनें अपनी बात रखते हुए कहा, ‘इन 6 महीने में लगातार निवेशकों से बातचीत कर रहा हूं। 200 निवेश के प्रस्ताव आए हैं, जो 6,199 करोड़ का है। बिहार की इथेनॉल पॉलिसी से निवेशक काफी उत्साहित भी हैं और अब तक इथेनॉल में करीब 30,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है। सरकार अब नई टेक्सटाईल पॉलिसी और लेदर पॉलिसी भी लाने जा रही है। इन सब के बावजूद निवेशक बिहार आने से अब भी घबराते हैं, क्योंकि फिल्मी कहानियों में बिहार की नकारात्मक छवि को वो अब भी भूल नही पाए हैं।’

बिहार के फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘फिल्मों की वजह से निवेशक बिहार नहीं आते, ये बात समझ पाना मुश्किल है। फिल्मों के जरिये बिहार की अपराधवाली छवि बनीं थीं। वो दौर बीत चुका है। निवेशक इतने नादान नहीं कि वो फिल्में देखकर यह तय करें कि किस राज्य में निवेश करना है और किस राज्य में नहीं। बिहार की कहानी पर केद्रिंत फिल्मों में गंगाजल, अपहरण जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को बने दशक बीत चुके हैं।’

 

Share This Article