बिहार के गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के संजय नगर, छोटकी नवादा के निवासी अमित कुमार मिश्रा अपने पड़ोसी, अवैध शराब माफिया बिंदु देवी, उनके पति कपिल यादव और बेटे बंटी यादव की गुंडागर्दी से परेशान हैं। अमित का आरोप है कि 6 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने बिंदु देवी के घर छापा मारा था, जिसमें उनके बेटे बंटी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था।
अमित का कहना है कि बिंदु देवी और कपिल यादव को शक है कि उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी, जिसके चलते उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई। इस संदेह में, बिंदु देवी के परिवार ने अमित को निशाना बनाया और उन्हें बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद से लगातार अनजान और असामाजिक तत्वों को उनके घर भेजकर धमकी दी जा रही है, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है।अब, अमित कुमार मिश्रा ने SSP कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है।