ट्रक में लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर-खलासी,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

आरा : आरा-छपरा फोरलेन कोईलवर थाना क्षेत्र के कोहलरामपुर गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह 18 चक्का ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक ड्राइवर पीरो थाना क्षेत्र के भुलूकुंआ का रहने वाला था जबकि खलासी सरैया का रहने वाला था। दोनों के जले हुई बॉडी का कंकाल ट्रक से चिपका दिख रहा है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।बताया जाता है कि ट्रक और खलासी 18 चक्का ट्रेलर पर बालू लोड कर जा रहे थे। भीषण जाम होने के कारण आरा-छपरा फोरलेन राजापुर और कोहलरामपुर गांव के पास जाम में फंसे। दोनों ट्रक के केबिन में सोए थे। इसी बीच ट्रक में अचानक आग लग गई और दोनों की जलकर मौत हो गई।जाम रहने के कारण समय रहते राहत बचाव दल भी नहीं पहुंच सका और देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर और खलासी समेत जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article