NEWSPR डेस्क। पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई जुर्माना वसूली कर रिकॉर्ड बनाया है। टीटीई शशि कुमार जिनके काम ने सबको अचरज में डाल रखा है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान शशि कुमार ने 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रूपए के जुर्माना की वसूली की है। उन्होंने बिना टिकट यात्रा करने वाले 16,423 यात्रियों से पैसे वसूले है। जिसके बाद विभाग में एक रिकॉर्ड बन गया है।
रेलवे स्टेशन पर यदि कोई काला कोर्ट पहने टीटीई किसी से पैसा वसूलते हुए दिखता है तो निगेटिव बातें पहले आती है ,लेकिन इस खबर को पढ़ते ही आपकी धारणा बदलती महसूस होगी। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पांच मंडल आते हैं जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ के तौर पर सैकड़ों टीटीई काम करते हैं। लेकिन इससे पहले इस तरह का रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया है। विभाग के लोगों का मानना है कि यह बहुत बड़ी बात है। इतना बड़ा अमाउंट 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूलना आसान काम नहीं है। टिकट चेकिंग स्टाफ में यह अब तक का व्यक्तिगत अधिकतम राशि है।
बता दें कि रेलवे विभाग टीटीई शशि कुमार का पहले भी सम्मान कर चुका है। कुछ महीने पहले एक युवक दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ रहा था। इसी क्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बिजली की तार को छूते ही युवक करंट से बुरी तरह झुलसने लगा। तभी मौके पर मौजूद टीटीई शशि ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गमछे के सहारे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्य के लिए टीटीई शशि का रेलवे ने सम्मानित भी किया था।