कैमूर की गोद में बसे तुतला भवानी वॉटरफॉल का होगा कायाकल्प, बिहार सरकार ने बनाई बड़ी योजना

Jyoti Sinha

कैमूर पहाड़ियों के बीच बसे मशहूर तुतला भवानी वॉटरफॉल की तस्वीर अब बदलने वाली है। बिहार सरकार ने इसके सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिए खास योजना तैयार की है। करोड़ों की लागत से यह काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सासाराम दौरे के दौरान दी।

पर्यटन केंद्र के रूप में विकास
मंत्री ने बताया कि तुतला भवानी जलप्रपात पहले से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब इसे और भव्य रूप देने की तैयारी है। सरकार यहां सड़क व पार्किंग सुविधा, पर्यटक विश्राम स्थल, सुरक्षा इंतज़ाम, देवी स्थान का सौंदर्यीकरण और अन्य आधारभूत ढांचे का निर्माण कराने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना का विस्तृत अनुमान जल्द तैयार किया जाएगा और विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही आवश्यक राशि आवंटित कर दी जाएगी।

सैलानियों के लिए बड़ी राहत
मानसून के समय यह वॉटरफॉल अपनी पूरी खूबसूरती में नजर आता है और हर साल हजारों सैलानी यहां पहुंचते हैं। लेकिन अब तक पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में पर्यटकों को कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था।

सरकार की इस पहल से उम्मीद है कि तुतला भवानी वॉटरफॉल न सिर्फ़ बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आर्थिक विकास का नया अवसर भी लेकर आएगा।

Share This Article