टेलीविजन एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर राजधानी दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान एक महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता की जान-पहचान कपूर से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि यह घटना अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में आयोजित पार्टी के दौरान हुई।शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने पार्टी में बाथरूम के अंदर उसके साथ जबरदस्ती की। शुरुआती एफआईआर में कपूर के अलावा उनके एक दोस्त, उसकी पत्नी और दो अन्य अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल किए गए थे।
लेकिन बाद में महिला ने अपना बयान बदलते हुए साफ कहा कि बलात्कार केवल कपूर ने ही किया।महिला का यह भी आरोप है कि इस घटना का वीडियो बनाया गया, हालांकि अब तक जांच एजेंसियों को ऐसा कोई फुटेज नहीं मिला है। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह बाथरूम से बाहर आई तो आरोपी के दोस्त की पत्नी ने उसके साथ मारपीट की।पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी सबसे पहले पीड़िता ने खुद पीसीआर कॉल के जरिए दी थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।