वैक्सीनेशन महाअभियान: बिहार में मंगलवार को 22.5 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, सभी प्रदेशों में अव्वल रहा बिहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत मंगलवार को 22.5 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसी के साथ कल बिहार में वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड टूट गए।  स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24 लाख तक पहुंचने की संभावना जताई।

मंगलवार को बिहार देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाले प्रदेशों में नंबर एक पर रहा। बता दें कि यूपी में कल 9.50 बजे तक 14 लाख 92 हजार 102 लोगों को वैक्सीन दिया गया था। बाकी बचे हुए प्रदेशों में वैक्सीनेशन के आंकड़े इससे कम दर्ज किए गए। खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 11,88,079, आंध्र प्रदेश में 11,85,205, मध्य प्रदेश में 9,29,214, राजस्थान में 8,39,513, महाराष्ट्र में 8,28,815, गुजरात में 8,42,532 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा चुका था।

इस बात की जानतकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर रात ट्वीट कर भी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में ‘6 करोड़ 6 माह’ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी। इसके तहत जुलाई और अगस्त में कोरोना वैक्सीन की 2 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने 31 अगस्त का दिन वैक्सीनेशन के महाभियान के लिए तय किया था। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए कुल 10, 650 से ज्यादा सेंटर चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया है। सभी को धन्यवाद।

Share This Article