आईपीएल 2025 में आज दो बड़े मुकाबले, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में होगी टक्कर

Patna Desk

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। अब तक 10 टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज, रविवार को दो अहम मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच रात 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। पहले मैच का आयोजन विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा।दोनों टीमें जीत की तलाश मेंदिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत शानदार अंदाज में की थी।

ऋषभ पंत की कप्तानी में DC ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर पहला मैच जीता। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए अगले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।अभी तक दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद छठे पायदान पर काबिज है।

विशाखापत्तनम की पिच कैसी रहेगी?

विशाखापत्तनम की पिच को संतुलित माना जाता है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। हालांकि, इस मैदान का रिकॉर्ड देखें तो यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान होती है। पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग और सीम मूवमेंट मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत होगी।

कौन सी टीम मजबूत दिख रही है?

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 44 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में SRH ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, अगले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ SRH की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई और उन्हें हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ के खिलाफ 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर अपनी मजबूत बल्लेबाजी का परिचय दिया था।अगर मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम थोड़ी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। हालांकि, SRH के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Share This Article