खगड़िया में दो जिंदा बम बरामद, मचा हडकंप, पुलिस जांच में जुटी

Patna Desk

खगड़िया के सदर थाना क्षेत्र में दो बम मिलने से हड़कंप मच गया। इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मामला शहर के बखरी बस स्टैंड के पास झुग्गी-झोपड़ी बस्ती का है। 24 फरवरी को हुए विस्फोट के बाद पुलिस घटनस्थल पर गश्ती के लिए गई थी। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि जलकुंभी में बम रखा हुआ है। इस सूचना पर जब गड्ढे के पास पुलिस पहुंची तो दो बम देखा गया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने काफी बारीकी से दोनों बम को बरामद कर थाना पर इसे सुरक्षित एक पानी भरे बाल्टी में रख दिया। बम की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ जुट गई थी। हालांकि पुलिस ने सभी लोगों को वहां से हटाया फिर बम को बरामद किया।

बता दें कि 24 फरवरी को बखरी बस स्टैंड के पास चार बम धमाके में 13 लोग घायल हो गए थे। वही दूसरी ओर बम ब्लास्ट मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है। जिससे पुलिस पूछताछ कर ही है। लगातार इस तरह का मामला मिलने के बाद जिलेवासियों में डर का माहौल बन गया है। यहां तक कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है। अब तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं मिला है। सिर्फ दो व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। भागलपुर और मुंगेर के बम विस्फोटक के स्पेशल टीम आने के बावजूद मामला का कुछ पता नहीं चल सका है।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article