NEWSPR डेस्क। पटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के उधरमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक घर में दो सगे भाइयों द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई समय रहते बचा लिया गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है। वहीं, बचाए गए भाई का नाम गोलू बताया जा रहा है। परिजनों ने गोलू को फंदे से उतारकर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार राहुल कुमार स्विगी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और उसकी चार महीने पहले ही शादी हुई थी। यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जब घर के अन्य सदस्य सो रहे थे।
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मेहंदीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
फिलहाल दोनों भाइयों द्वारा आत्महत्या की कोशिश के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।