दो बच्चों के खाते में 960 करोड़ रुपए आने के मामले में नया ट्विस्ट

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।  बिहार के कटिहार जिले में दो बच्चों के खाते में अचानक 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए. इसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव के दोनों बच्चे पोशाक की राशि चेक करवाने के लिए स्थानीय सीएसपी में पहुंचे थे, जहां उन्हें इस बात की जानकारी मिली। दो छात्रों के खाते में करोड़ों की राशि आने के बाद बुधवार को गांव में सनसनी फैल गई थी।

मामले में अब नया ट्विस्ट: कटिहार जिले के दो बच्चों के खाते में रातोंरात 960 करोड़ रुपए आने के मामले में अब नया ट्विस्ट आया है। जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव के गुरु चरण और असित कागजों में करोड़पति बन गए थे। गुरुचरण और असित के अकाउंट अलग-अलग हैं। इंटरनेट केंद्र पर जब कक्षा 6 में पढ़ने वाले इन बच्चों का अकाउंट वेरीफिकेशन किया गया तो इसमें 900 करोड़ से ज्यादा की राशि दिखी। इसके बाद अपना अकाउंट चेक कराने के लिए ग्रामीणों की कतार लग गई थी।
इनका मामला सुर्खियों में आने पर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
शुरुआती जांच में सामने आया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बेलागंज शाखा ने यह साफ कर दिया है कि उनके बैंक अकाउंट में ऐसा कुछ भी दिख नहीं रहा है। हालांकि इंटरनेट केंद्र से बच्चों द्वारा अकाउंट जांच के दौरान जब अकाउंट डिटेल की फोटोकॉपी निकाली गई, उसमें जो राशि दिखी वह कैसे आई, इस बारे में बैंक कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

मामले की जांच की मांग कि गई है : इसपर स्थानीय मुखिया लल्लन विश्वास ने बताया कि बैंक ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी को प्रारंभिक जांच के तौर पर बैंक द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसमें कहा गया है कि बैंक के अकाउंट में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। फिलहाल रातोंरात करोड़पति बने दोनों बच्चों के गांव का माहौल शांत है।

Share This Article