NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में अनियंत्रित तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां शादी समारोह से लौट रहे दो बाईक पर सवार पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।
घटना बुधवार मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदूरा गांव की है। तीन घायलों को बैकुंठपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जिन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। मृतक की पहचान रामचन्द्रपुर निवासी संतु कुमार और दिघवा दुबौली निवासी मनौवर महतो के रूप की गयी है। एक साथ दो युवकों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहूंची मोहमदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव के बुटाई महतो के बेटे मनोहर महतो की शादी इसी महीने 4 मई को हुई थी। खैरा आजम गांव के ललिता कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंधे मनोहर का जीवन खुशहाल चल रहा था। अचानक शादी समारोह से लौटने के दौरान ट्रक से बाइकों की भिड़ंत में उसकी मौत हो गई। मनोहर अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था।
पत्नी ललिता के हाथों की मेहंदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि मांग का सिंदूर उजड़ गया। महज एक सप्ताह दांपत्य जीवन का सुख भोगने के बाद हुई पति की मौत की चर्चा पूरे इलाकों में जोरों पर है। पति के शव से लिपटकर लालती बार-बार विलाप कर रही थी। स्थानीय लोग लालती एवं उसके सास-ससुर को सांत्वना दिए जा रहे थे।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट