NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास मिनी ट्रक छतरपुर से गेहूं लोड कर औरंगाबाद जा रही थी। इसी दौरान चतरा मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान मिनी ट्रक पलट गई। जिसमें 2 मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां दो की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तभी सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट