NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले के कोईलवर में दो युवकों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना कोईलवर स्थानीय थाना क्षेत्र के अब्दुल बारी पुल के पास की है। जहां 4 युवक नदी में स्नान कर रहें थे। इसी दौरान दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। घर में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आरा के हैं। एक बहीरो का तो दूसरा गोढना रोड निवासी है।
जानकारी के अनुसार कुल छह युवक आरा से कोईलवर 63232 डाउन बक्सर-पटना मेमू सवारी गाड़ी से कोईलवर मेला घूमने आए थें। कोईलवर में स्थित दिनेश्वर धाम मन्दिर में दर्शन करके नदी के पास स्नान करने गए। स्नान करने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से वह तेज धार में चला गया। उसको बचाने के लिए उसके साथी युवक ने भी उसकी ओर बढ़ा। जहां दोनों नदी के तेज धारा क चपेट में आ गए। अपने दोनों साथी को डूबता देख अन्य दो युवक और दो तट पर बैठे थे, शोर मचाना शुरू कर दिया। चारों युवक चीखते-चिल्लाते नदी तट पर उपस्थित अन्य लोगों से मदद मांगी। कुछ स्थानीय युवक साथी युवकों के डूबने वाले स्थान पर पहुंच नदी में कूदें। लेकिन उससे पहले ही दोनों युवक नदी में डूब चुके थे। स्थानीय गोताखोरों ने भी नदी में उतरकर खोजबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा कोईलवर थाना को इसकी जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिर एकबार और गोताखोरों को पानी में भेजा। घंटो मशक्कत करने के बाद एक युवक का शव बरामद किया गया। इधर सूचना पाकर युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपने आँखों के सामने अपने प्रिय दोस्तों को डूबते देख सभी युवक सदमे में हैं। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद सोन नदी के तट पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट