जहरीली शराब पीने से पूर्व सैनिक सहित दो की हुई मौत, तीन बीमार, शराब कारोबारी महिला सहित दो गिरफ्तार, अप्रैल 2023 में जहरीली शराब पीने से मरे थे 45 लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराबबन्दी वाले राज्य बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला में एकबार फिर जहरीली शराब ने दस्तक दिया है। शराब पीने से दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं एक पीडित का इलाज रक्सौल में किया जा रहा है। जबकि दो अन्य पीडितों को मोतिहारी के सदर अस्पताल मे इलाज के बाद मुक्त किया गया है। मरने वाले और पीडित सभी हरसिद्धि थाना के उसी बैरिया पंचायत के निवासी बताये जाते है. जहां अप्रैल 2023 में हुए जहरीली शराब कांड में सात लोगों की मौत हुई थी। शराब पीने से हुई मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कान खडे हो गये है। पुलिस ने छापेमारी कर बैरिया पंचायत में शराब के कारोबार कर रही एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने से भारतीय सेना के पूर्व जवान गौरी शंकर पासवान की मौत बीती रात हो गयी. जो बैरिया पंचायत के धोधराहा गांव के निवासी थे।

वहीं आज सुबह इलाज के दौरान बैरिया पंचायत के धवही गांव निवासी उमेश पटेल की मौत हो गयी है। जबकि धवही गांव निवासी दिलीप पटेल का इलाज रक्सौल में किया जा रहा है। तो विश्वभर पटेल और मुकेश पटेल का मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर मुक्त दिया गया है। इधर जहरीली शराब के फिर से पूर्वी चम्पारण में दस्तक देने की सूचना पर डीएम सौरभ जोरवार के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक ने बैरिया पंचायत के गांवों में छापेमारी शुरु किया है। साथ ही एसपी कान्तेश मिश्रा के निर्देश पर एएसपी राज और अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस नें छापेमारी शुरु किया है। छापेमारी में बैरिया पंचायत के घवही गांव से एक महिला और एक पुरुष जो शराब का कारोबार कर रहे थे गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि अप्रैल 2023 में पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना के भक्ताहां गांव में शराब से मौत का सिलसिला शुरु हुआ था। जो जिले के हरसिद्धि, तुरकौलिया, सुगौली और पहाडपुर थाना के गांव में फैला था। अप्रैल में हुई शराब कांड में 45 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। जबकि राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व पूर्वी चम्पारण के शराब कांड में मारे गये 26 मृतकों के परिवार को मुआवजा देने के लिए राशि को आवंटित किया है। राशि के आवंटन के दो दिनों के बाद एकबार फिर से पूर्वी चम्पारण में जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात सामने आयी है। मृतक उमेश पटेल के परिजन शराब पीने से हुई मौत की बात करते है। जबकि हरसिद्धि थाना पुलिस ने पूर्व सैनिक गौरीशंकर पासवान की मौत का कारण पट्टीदारों से हुई मारपीट बताया है। इधर डीएम के निर्देश पर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने विडियोग्राफी के साथ किया है। साथ हीं स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम को प्रभावित गांवो में भेजा है।

Share This Article