मोतिहारी में शौचालय के नवनिर्मित टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से गई जान, दो की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में शौचालय के नवनिर्मित टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना मधुबन थाना के गांधी चौक के पास की है। शौचालय के नवनिर्मित टंकी में काम करने के लिए उतरे चार मजदूरों में दो की मौत हो गयी है। जबकि दो अन्य मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना के तत्काल बाद आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह टंकी से मजदूरों को निकाला और मधुबन पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शिवम कुमार नामक एक मजदूर की मौत हो गयी । जबकि घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों को मोतिहारी रेफर किया गया। मजदूर मो.मासूम को मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी। मृतक दोनों मधुबन के ही निवासी बताये जाते है। जबकि जख्मी मजदूर धीरज चौधरी और राजू चौधरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ऱेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार मधुबन के गांधी चौक स्थित विश्वनाथ साह के मकान निर्माण का काम पिछले कई दिनों से जारी है। जिसके लिए शौचालय की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। शौचालय की टंकी के छत की ढलाई करने के बाद मजदूर स्टरिंग खोलने के लिए अन्दर धुसे थे। मजदूर के घुसने के साथ ही बेहोश होने लगे और अन्दर गिरने लगे। मजदूरों की हलचल को देखकर स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार रस्सियों से बांधकर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मधुबन के युवा समाजसेवी बिरजू ठाकुर ने घायलों को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। बिरजू ठाकुर ने बताया कि ढलाई के बाद से शौचालय की टंकी बन्द था और अन्दर जाते ही मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे है। जिन्हें किसी तरह पहले मधुबन पीएचसी में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों के निर्देश पर मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया। जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में दो मजदूरों को लाया गया है,जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। शौचालय की टंकी में कार्बन मोनो डाईऑक्साईड नामक गैस की चपेट में मजदूर आ गये। जिसके प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति में सुधार जारी है,साथ ही स्थिति में सुधार होने के साथ बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थानों में शरीर के प्रभावित अंगों के इलाज के लिए भेजा जा रहा है। इधर जानकारी के अनुसार दो मजदूरों की मौत हो गयी है,जिसे मधुबन थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article