दो नेता पुत्रों ने ली अंग्रेजी में शपथ, पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। 17वीं विधानसभा में पहली बार चुनाव जीतकर पहुंचने वाले विधायकों की संख्या भी काफी ज्यादा है. कई चेहरे ऐसे हैं जिनके परिवार में पहले से ही विधायक और सांसद रहे हैं. राज्य के चर्चित नेताओं के बेटे भी विधानसभा चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं. खास बात यह है कि दो नेताओं के पुत्रों ने आज सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली.

शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे चेतन आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे हैं. उन्होंने सदन में शपथ अंग्रेजी में ली. जबकि सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे एलजेपी सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बेटे युसूफ सलाउद्दीन भी अंग्रेजी में शपथ लेते नजर आए.

आपको बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में युसूफ सलाउद्दीन सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं. उन्होंने VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को 1995 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. चुनाव में युसूफ को 74989 वोट मिले जबकि मुकेश सहनी 73222 वोटों पर ही सिमट गए थे. वहीं चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं. उन्होंने जदयू प्रत्याशी मो. शरफुद्दीन को 35 हजार 461 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी है. जदयू प्रत्याशी मो. शरफुद्दीन को 36 हजार 357 मत मिले जबकि चेतन आनंद को 72 हजार 818 मत प्राप्त हुए थे.

Share This Article