अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त

Patna Desk

भागलपुर बाईपास थाना के प्रभार प्रभारी निधि कुमारी को गुप्त सूचना मिली झारखंड गोड्डा से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बाईपास थाना होते हुए सहरसा जाने वाली है। इसके बाद प्रभार प्रभारी निधि कुमारी के नेतृत्व में संध्या गश्ती दल पदाधिकारी बैजनाथ कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के खीरीबांध स्थित टीवीएस शोरूम के समीप रोको टोको अभियान चलाया गया वहीं करीब 10:30 बजे रात्रि में चेकिंग के दौरान उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस को देखते ही रोड छोड़कर खेत में गाड़ी लेकर भागने लगे।

इसके बाद बायपास पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को खदेड़कर कर पकड़ा और तलाशी लेने लगे तो स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे में अवैध विदेशी शराब रॉयल स्टैग 375 ML का तीन कार्टून, इंपीरियल ब्लू 375 ML का पांच कार्टून, रॉयल गोल्ड कप 180 ML का 10 कार्टून कुल 158.4 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया। बरामद अवैध विदेशी शराब एवं स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR43P0648 को जप्त कर लिया गया साथ ही अवैध विदेशी शराब का परिवहन एवं बिक्री करने जा रहे दो शराब तस्कर 1.बसंत कुमार, पिता – विनोद पोद्दार, साकिन + थाना – सिमरी बख्तियारपुर, जिला – सहरसा, 2.आदित्य कुमार, पिता – स्वर्गीय सुधीर यादव, साकिन- चौराही, थाना – सलखुआ, जिला – सहरसा को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article