भोजपुर पुलिस ने दो हत्याकांड का किया उद्भेदन, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो हत्याकांड का खुलासा किया। इसके बारे में भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। बता दें कि 13 फरवरी को बड़हरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर से लूटपाट और गोली मारने की घटना में अंजाम दिया गया था।  जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी। इसके बाद भोजपुर एसपी के निर्देश पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई।

वहीं दूसरी एक घटना 20 मार्च को नथमलपुर में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि हथियार के साथ पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है 4 को आज भेजा गया।

आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article