गश्ती के दौरान गायब पाए गए दो गश्ती पदाधिकारी निलंबित,मोतिहारी SP ने किया साफ ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं ‘

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने ड्यूटी में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की है। गश्ती के दौरान गायब पाए गए दो गश्ती पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही चकिया एसडीपीओ को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, केसरिया थाना की 112 नंबर की दो गश्ती गाड़ियाँ रात 12 बजे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर खड़ी पाई गईं, जबकि पुलिस पार्टी मौके पर मौजूद नहीं थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने औचक जांच की। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी का मतलब सिर्फ ड्यूटी है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article