सहरसा के कोसी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत, मवेशी के लिए नाव से चारा लेने गई थी चाची-भतीजी, फिसलने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा के कोसी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई है। मुरलीपुर मेथाही टोला निवासी मृतक चाची-भतीजी नाव से मवेशी के लिए चारा लाने गए थे। जिस दौरान भतीजी का पैर फिसलने से वह कोसी की तेज धारा में बह गई। वहीं उसे डूबता देख चाची ने भी छलांग लगा दी। जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं भतीजी अभी भी लापता है।

जानकारी के अनुसार मुन्नी कुमारी अपनी चाची काली देवी के साथ नाव पर सवार होकर मवेशी का चारा लाने मेथाही बांध जा रही थी। इसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से मुन्नी कुमारी नाव से कोशी नदी में गिर गई। नाव से नदी में गिरते ही वह कोशी नदी की उफनाती तेज धारा में बहने लगी, जिसे बचाने के लिए चाची कारी देवी भी नाव से ही कोशी नदी में छलांग दी ,जिससे मौके पर ही चाची-भतीजी दोनो डूब गयी।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कोसी नदी से चाची का शव निकाल लिया गया है लेकिन मुन्नी अभी भी लापता है। जिसकी खोजबीन जारी है। घटना के काफी देर बाद तक सिविल प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी के मौके पर नहीं आने की वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

Share This Article