ट्रैक्टर की टक्कर से दो सफाईकर्मी घायल, एक की हालत नाजुक, ट्रैक्टर चालक फरार

Patna Desk

भागलपुर पीरपैंती मिर्जाचौकी-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर मजरोही गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती नगर पंचायत में कार्यरत दोनों सफाईकर्मी ट्रैक्टर चालक सुनील पहाड़िया की मां के काम-किरया से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने NH-80 पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी .

घायलों की पहचान गोड्डा जिला के डोय गांव निवासी देवा मेतर और बिहार के कहलगांव पूरब टोला निवासी सुबोध के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है देवा को चेहरे व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रोहित को हल्की चोटें लगी हैं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. नीरज कुमार राज ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया अस्पताल प्रशासन ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है पुलिस ट्रैक्टर व चालक की पहचान में जुट गई है हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे NH-80 पर वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

Share This Article