शराब निर्माताओं के खिलाफ अभियान, अवैध शराब की 10 भट्टी ध्वस्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस और एएलटीएफ का संयुक्त कार्रवाई में शामपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कारी घाटी पहाड़ी , अमझर पहाड़ी पे शराब निर्माताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 10 भट्टी ध्वस्त किए गए। इस दौरान 2500 केजी जावा महुआ नष्ट किया गया। पुलिस ने इसके साथ ही 3 चूलाई यंत्र, 10 लीटर चुलाई शराब, 1 बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

मुंगेर जिला अंतर्गत जिला पुलिस और एएलटीएफ के द्वारा अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला शराब बंदी को सफल बनाने में योगदान दे रही है। पर शराब निर्माता है की मानते नहीं। एक तरफ से पुलिस द्वारा शराब की भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। तो दूसरी तरफ से ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में शराब निर्माता नीत नए अड्डों का तलाश कर महुआ शराब निर्माण के धंधे में जुटे हुए हैं।

ताजा मामला में जिला पुलिस और एएलटीएफ के द्वारा शामपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के कारी घाटी पहाड़ी , अमझर पहाड़ी पे संयुक्त रूप से शराब निर्माताओं के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 10 भट्टी किया ध्वस्त,2500 केजी जावा महुआ नष्ट किया। 3 चूलाई यंत्र के साथ 10 लीटर चुलाई शराब , 1 बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया । ज्ञात हो की इससे पहले भी इन जगहों पे शराब निर्माताओं के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर चुकी है । पर नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस के निकलते ही पुनः शराब निर्माता शराब की भट्टी लगा महुआ शराब बनाने में जुट जाते है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article