नालंदा में सड़क हादसे का शिकार हुए दो छात्र, एक की इलाज के दौरान मौत, दूसरा पीएमसीएच में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो इंटरमीडिएट के छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों जख्मी छात्रों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों छात्र को रेफर कर दिया।

वहीं इलाज के दैरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर नूरसराय के मकनपुर से बिहारशरीफ इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे।  तभी यह सड़क हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article