पटना की दो टैलेंटेड बहनें जो बिना किसी सहारे के चढ़ती है दीवार पर, स्पाइडर मैन के स्टंट से हुई प्रेरित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना की दो ऐसी टैलेंटेड लड़कियां जो बिना किसी सपोर्ट के दीवार पर चढ़ जाती है। दानापुर की रहने वाली दो बहने इन दिनों खूब चर्चा में है। 11 साल की अक्षिता गुप्ता जो दीवार पर बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाती हैं। वो भी बिना किसी ट्रेनिंग के। अक्षिता के साथ-साथ उसकी 9 साल की बहन ने भी इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लोग इन्हें अब टैलेंटेड सिस्टर्स के नाम से जानने लगे हैं।

दानापुर के बीबीगंज निवासी अजीत कुमार की दोनों बेटियां ये कारनामा बड़ी आसानी से करती हैं। बड़ी बेटी अक्षिता 7वीं क्लास की छात्रा है, जबकि छोटी अभी चौथी क्लास में पढ़ती है। ​​​​​दोनों ​दीवारों और घर की पिलर पर इस कदर चढ़ती हैं जैसे छिपकली बिना किसी सहारे के रेंगती हो। अक्षिता के घर में 12 फीट का मार्बल का पिलर है जिस पर दोनों बहनें बिना किसी सहारे के धड़ाधड़ चढ़ जाती हैं।

अक्षिता ने बताया कि मैं अक्सर मूवी में, कार्टून और स्टोरी बुक में स्पाइडर मैन को स्टंट करते देखती थी। तब सोचती थी कि ये कैसे करते हैं। इसके बाद मैंने इसे घर में ही ट्राई किया। कई बार दीवार पर चढ़ने के दौरान मैं-गिर भी गई। इसे लेकर पापा-मम्मी गुस्सा करते थे। जब भी वे नहीं रहते थे तो मैं अक्सर प्रैक्टिस करती थी। इसके बाद दीवारों पर चढ़ना आसान सा लगने लगा। अब मैं आसानी से खड़ी दीवार पर बिना किसी सहारे के चढ़ जाती हूं।

अक्षिता की छोटी बहन कृपिता को शिव स्तुति भी पूरी तरह अच्छे से याद है। उसने ने बताया कि वह बचपन में जब मां को पूजा के घर में शिव स्तुति पढ़ते देखती थी, तभी से सुन-सुनकर उसने पूरी स्तुति याद कर ली। जिस श्लोक को शुद्ध-शुद्ध पढ़ने में बड़ों के जबान लड़खड़ा जाते हैं। उसे कृपिता लयबद्ध बोलती है।

अक्षिता के पिता अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें उनकी बेटियों के इस हुनर पर गर्व है। वे चाहते हैं कि आगे चलकर उनकी बेटियां इस 12 फीट के पिलर पर नहीं, बल्कि हिमालय की चोटियों पर चढ़कर हमारा और बिहार का परचम लहराए। वहीं मां संगीता गुप्ता ने कहा कि बचपन से ही उनकी दोनों बेटियां काफी टैलेंटेड रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले तो उन्हें कभी-कभी तो डर लगता था कि ग्रेनाइट की दीवार पर चढ़ने में कहीं वो गिर ना जाए। लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ। आज वे अपनी बेटियों पर गर्व करती हैं।

Share This Article